कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारी दुनिआ मे अभी टीका निकालनेका जेसे प्रतियोगिता चलरही हे । इसीबीच भारत भी इसस वायरस के खिलाफ टीका निकाल ने मे लगा हुआ हे । दो कॉम्पनिओ ने इस टीका के दूसरे चरण परीक्षणों को लगभग समाप्त कर दिया हे । वो दो वैक्सीन हे Covaxin ओर ZyCOV-D ।
ICMR के एक अधिकारी ने बताया की दो दो स्वदेसी COVID-19 व्यक्सिन द्वितीय चरण के परिक्षण लगभग पूरा कर चुके हें ओर केंद्र ने अगर ये निर्णय लिया तो एक वैक्सिन आपातकालीन प्राधिकरण पर बिचार किया जा सकता हे । तो ये तो एक खुसी की बात हे की भारत मे भी एक वैक्सिन आपातकालीन मे काम आ सकता हे अगर केंद्र ने अनुमति दी तो । उधर रुसिया ने भी एक वैक्सीन निकाल नेका दबा कर रहा तो इस्स बीच लोगोंके मनमे कोरोना को लेके जो दर था बो थोड़ा कम हाओटे हुए दिख रहा ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा- “”मैं लोगों को बताना चाहता हूं, हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ‘ऋषि मुनियों’ की तरह है और वे प्रयोगशालाओं में बहुत काम कर रहे हैं। तीन टीके परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। जब वैज्ञानिक हमें हरी झंडी देंगे तब एक बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जाएगा और इसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं ।