दुनिया में बहुत से लोग बहुत सी परेशानियों का सामना करते हैं । दुनिया में ऐसा कोइ इंसान नहीं है, जिसने अपनी ज़िंदगी में कभी कोइ परेशानी ना देखि हो लेकिन आज हम आप लोगों के लिए कुछ अच्छा लेके आए हैं जिससे आपका मूड अच्छा होगा और आपा लोगों को आराम मिलेगा ।
१. प्रेमी रोमांटिक होते हुए प्रेमिका से बोला
ड़ार्लिंग मुझे तुम्हारी आखों में सारी दुनिया दिखाई देती है ।
पीछे से एक बूढ़ा बोला- बेटा हमारी बकरी नहीं मिल रही है दिखे तो बताना
२. पोपट मल पहली बार अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया
तो उसका जम कर स्वागत हुआ
खाने में अलग अलग पकवान बनाए गए
खाना खाते वक़्त सास ने पूछा – दामाद जी, आपको कोनसी डिश पसंद है ??
पोपट लाल शर्माते हुए बाला – जी टाटा स्काय
३. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया
लड़की के पिता ने कहा – में नहीं चाहता की मेरी बेटी अपनी पूरी ज़िंदगी एक आवारा इंसान के साथ गुजारे ।
लड़का बोला – बस अंकल इसलिए तो में उसे यहाँ से ले जाने आया हूँ ।
४. टीचर ने पप्पू से पूछा – मोंबाइल और लेंडलाइन में क्या फर्क है ??
पप्पू खतरनाक जवाब देते हुए बोला लेंडलाइन में नंबर हम उंगली से डायल करते हैं और मोबाइल में अंगूठे से ।
५. एक सर्वे के अनुसार ९०% लोग अपनी बीवी से परेशान है और १०% लोगों ने अपनी पत्नी के डरसे सर्वे म्विन भाग हीं नहीं लिया ।
६. एक बार चंपू की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी
चंपू का दोस्त गप्पू ने कहा – यार ये तो बहुत बुरा हुआ अब तुम क्या करोगे ?
चंपू बोला – करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊँगा
७. लल्लू और उसकी पत्नी गरमा गरम काफी पीने गए
लल्लू पत्नी से बोला – काफी जल्दी जल्दी पियो
पत्नी ने पूछा – लेकिन क्यों ??
लल्लू बोला – क्योंकि हाट काफी १० रुपये की और कोल्ड काफी १०० रुपये की है ।