आज हम आपको कलर्स के जाने माने चहरों के बारेमें बताने जा रहे हैं जिन्हे देखकर शायद आपा पहचान नहीं पाएंगे । क्यूंकी समय बहुत जल्दी गुजर गया और ये बाल कलाकार अब बड़े हो गए हैं जिन्हे आप छोटे छोटे नन्हें समयसे देखते आ रहे हैं । तो आइए जानते हैं अब केसे है ये बाल कलाकार ।
१. धृती :
आप सब धृति को जानते होंगे, कलर्स पर आए जय श्री कृष्णा सिरीएल आप सभी ने देखि होगी इस सिरीएल के कृष्णा लड़का नई लड़की थी हमारी धृति । धृति ने इस अभिनय को बखूबी निभाया था और लोग उनके अभिनय के दिवाने हो गाये थे । धृति अब १६ साल की हो गई हैं और उनका क्यूट सा चेहेरा अब सुंदर हो गया है ।
२. अबिका :
बालिका बधू में चोटी सी अबिका ने लोगों के दिलों पर अपने अभिनय का जादू बिखेरा था लेकिन आज अबिका २२ साल की हो चुकी हैं और देखने में बहुत हीं सुंदर दिखती है । अबिका बड़े होने के बाद ससुराल सिमर का सिरीएल में रोली के किरदार में अपने दर्शकों का मन बेहलाया था । इसके बाद तेलुगू फिल्मों में राधिका ने जेसे जादू कर दिया है इतनी कम उम्र में अबिका बहुत सारे तेलुगू फिल्म कर चुकी हैं ।
३. जनत जुबेर रेहमानी :
जनत जुबेर रेहमानी आज १८ साल की हो चुकी हैं और उनकी खूबसूरती लबजों में बयान नहीं की जा सकती । इनहोने एज़ चाइल्ड आर्टिस्ट कलर्स के शो फुलवा से अभिनय के दुनिया में कदम रखा था जिसके बाद इनहोने बहुत सारी अलग सिरील्स में भी काम किया और अब जनत एक स्टार बन चुकी है, जनत के भोलेपन और मासूम चेहेरे पर आज लाखों लोग मरते हैं ।