अभी बाहार स्थिति जेसी है बाहार जाना ठीक नहीं है तो आज हम आपको घर बेठे प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बताएँगे । आप लोग ये टेस्ट करने के बाद कनफर्म हो जाएँ तभी डॉक्टर के पास जाएँ, ये टेस्ट बहुत सहज है और इसके लिए हमे जो जो सामान चाहिए वो भी आपको बहुत आराम से घर पर मिल जाएंगे । तो आज हम आपको एक सहज उपाय के माध्यम से ये बताएँगे की आपा प्रेग्नेंट है या नहीं ।
इस उपाय के लिए आपको चीनी चाहिए और आपका मूत्र । तो आइए जानते हैं किस वक़्त ये काम करने से आपको सही परिणाम प्राप्त होगा क्यूंकी डिंके किसी पहर में ये नुस्खा अपनाने से आपको सही परिणाम नहीं मिलेगा इसका अपना एक वक़्त होता है और इसी वक़्त आपाको ये नुस्खा करके देखना होता है । जब भी किसी महिला का पीरियड मिस होता है उनके मनमें एक ही खयाल आता है की वो प्रेग्नेनेट तो नहीं तो आज हम आपको इस नुस्खे के माध्यमसे यह जानने में सहायता करेंगे ।
याद रखिए आपको यह नुस्खा आपके पीरियड मिस होनेके एक हफ्ते बाद करना चाहिए तभी ये सही सही परिणाम बताएगा इसके लिए आपको चीनी चाइए और सुबह सरब प्रथम मूत्र का स्याम्पल लेना होगा इसके बाद आपको मूत्र में चीनी मिलाना है तो आप २ से ३ चम्मच चीनी इस मूत्र में मिलाएँ मिलाने के बाद आपा देखिएगा जो नेगेटिब टेस्ट होगा उसका चीनी घुलकर मूत्र के साथ मिल जाएगा
लेकिन जो टेस्ट पोजेटिब होगा उसका चीनी घुलने की बजाए एक दूसरे से छिपकर गुच्छे की तरह हो जाएगा क्यूंकी जब कोई महिला गर्भबती होती है तब उनके अंदर एक हर्मोन का निर्माण होता है जिसे एचसीजी कहा जाता है और ये हर्मोन मूत्र के द्वारा बाहार निकलती इसलिए मूत्र टेस्ट के द्वारा महिला गरभबती है या नहीं ये मालूम पड़ता है ।