भारत और चीन के रिस्तों की सच्चाई अब किसीसे छुपी नहीं है सिर्फ भारत हीं नहीं संसार के अन्य देश भी चिनसे दूरियाँ बना रहे है इसका एकमात्र कारण कोरोना भाइरस है जिसके वजह से चाइना के सरकार ने अन्य देशों को कुछ इस प्रकार की बात काही जिसके कारण उसके सारे देशों से रिस्ते खराप हो रहे है आज हम आपको अपने भारत सराक द्वारा निर्मित ऐसी सड़क के बारेमें बोलने जा रहे हैं जो हमारे जबानोंको दुश्मन की नजर से बचा कर लद्याख पहुंचाएगा ।
चीन और पाकिस्तान के नापाक इरादों की कोशिश नाकाम करने के लिए भारत एक सड़क मनाली से लेह तक बना रही है । केंद्र शासित प्रदेश लद्याख और देश अन्य भाग में तीसरा लिंक स्थापित हो जाएगा जिसके बाद हमारे जबान और सुरखित रखेंगे । सरकार की खबर के हिसाबसे यह नई सड़क पुरानी सड़क के मामले ३ से ४ घंटे कम लेगी और सड़क का रास्ता बहुत महफ़ूज रहेगा जो जवानों के लिए बहुत सुरखित रहेगा ।
यह रास्ता अन्य देश और पाकिस्तान से इतना मेफ़ूज रहेगा जिससे हमारे जवान सुरखित रहेंगे और हमारे देश पर नजर रखनेवाले दुश्मनों के दाँत खट्टे करेंगे । लेह तक सामना और लोगों की आने जाने के लिए यह मुख्य तोर पर यह रास्ता इस्तेमाल किया जाता है जो द्रास कार्गिल से होकर लेह तक जाता है, आप लोगों को कारगिल की लड़ाई याद होगी उस वक़्त १९९९ में पाकिस्तान के साथ जो जुद्ध हुआ था । उस वक़्त पाकिस्तानी इसी रास्ते से भारतीय सेना पर भरी गोलाबारी और बमबारी किए थे ।