आजके जमाने में अभिनेत्रीयाँ अपनी गर्भवती होने की बात छुपाती हैं लेकिन गर्भवती होना भगबान की एसी देन है जो छुपाए नहीं छिपती है । आजी हम आपको एसी कुछ अभिनेत्रियों के बारेमें बताने जा रहे हैं जिन्होने अपने गर्भवती होने की बात छुपाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन क्यामेरा से बच नहीं पाई, तो आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारेमें ।
१.नेहा धूपिया :
आप लोग नेहा धूपिया के बारेमें जानते होंगे वो बहोत बोल्ड लेडी हैं, उन्हें लड़कियों के ताकत के बारेमें बोलना बहुत पसंद हैं वो नारी शक्ति का प्रदर्शन करती हैं । नेहा के गर्भवती होने की बात तब सामने आई जब उनका अचानक से अंगद उनके बयफ्रेंड के साथ साड़ी हो गया जिसके कूची महीनो बाद नेहाको बच्चा जन्म हुआ था ।
२. बिद्या बालन :
बिद्या बालन बॉलीवुड की उम्दा कलाकारों में एक हैं, एक समय आया था जब उन्हे क्यांरे में केद किया गया और उनके पेटको देखकर एसा लगा जेसे वो प्रेग्नेनेट हों लेकिन उन्होने इस बातसे साफ इंकार कर दिया था ।
३. इलियाना डीक्रूज :
आप लोग इलियानाको बहुत भली भांति जानते होंगे इलियाना बॉलीवुड और तेलुगू फिल्मों की बहुत बड़ी अदाकारा हैं, उनके अभिनय के सब दीवाने हैं । खबर आई है की इलियाना अपने पहले बच्चे को कूची डीनो में जन्म देने जा रहीं हैं जिसके लिए उनके पति भी बोहोत खुस हैं ।
४. बिपासा बासु :
बिपासा बासु को कण नहीं जानता उनके पति करन के साथ बिपासा को मटर्नीटी हॉस्पिटल के बाहार देखा गया जिसके बाद उनसे यह सवाल किया गया की क्या वो प्रेग्नेनेट हैं लेकिन बिपासा बासु ने इस बातसे इंकार किया था लेकिन अपने पेटको वो बार बार छुपाने की कोशिश भी कर रहीं थीं ।
५. अनुस्का शर्मा :
अभी सबसे प्यारी जोड़ी विराट और अनुस्का की है दोनों ने सही उम्र में शादी की है, दोनोंको लोग एका साथ देखना पसंद कर रहे हैं, तो ये सवाल अनुस्का से पूछा गया की क्या वो माँ बनेने वाली हैं इस बात पर अनुस्का ने कहा हम चाहें तो साड़ी छुपा सकते हैं लेकिन बच्चा भगवां की वो देन है जो छुपाए नहीं छुपती ।