आज कलके जमाने में किसिकों खुसी के दो पल दिए जा सकें यही बहुत बड़ी बात होती है । आज हम आप लोगों के लिए हसी से लॉट पोत करने वाली कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जो आप लोगों को बहुत पसंद आएंगे ।
१. सास ने अपने फौजी दामाद को खत लिखा
“मेरी बेटि को तन्हा छोड़कर तुम सरहद पर मोज मस्ती कर रहे हो, शराफत से मेरी बेटी के पास आ जाओ…..
कोई भी बहाना बनाके छुट्टी ले लो….
फौजी दामाद अपने सास को एक हेंड ग्रेनेट बम के साथ खत भेजा जिसमें लिखा था
प्यारी सासु माँ,
अगर आप इसकी पिन खींच लो तो मुझे १३ दिन की छुट्टी मिल जाएगी ….
२. अच्छा हुआ सारे देवी देवताओं की जन्म भूमि भारत है वरना…..
पत्नियाँ तो कहती रहती की लंदन वाले भेरो बाबा के पास ले चलो मन्नत मांगी है वहाँ जाना है, आस्ट्रेलिया वाली माता के पास चढ़ावा चढ़ाना है, अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाने जाना है !
बेचारा पति तो एसे भी खत्म हो जाता!!
३. निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से – “आपकी फीस?”
मौलवी – “ बरखुरदार, बेगम की खूबसूरती के मुताबिक दे दो ।”
दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकालकर मौलवी को थमाया और जाने लगा ।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया ।
मौलवी – अमा मियाँ, बाकी के पैसे तो वापस लेते जाओ
४. बेटा अपने बाप से बोला पापा में आपको बता देता हूँ की अगर इस साल भी में फेल हो गया तो में आत्महत्या कर लूँगा
बाप बोला – खबरदार, अगर तूने आत्म्ह्त्या की तो में तुझे जान से मार दूंगा ।
५. एक बार संता गलती से लेडीज टायलेट में घुस गया
संता को देखकर सारी औरतें खड़ी हो गई ।
संता बोला – बैठो बैठो दिल में इज्जत हो बस इतना ही काफी है ।