आजके जमाने में लोग एक दूसरे से जलते हैं लेकिन जो इंशान औरों को खुस रखते हैं वही इंशान अच्छा होता है और उसमें इंशानियत भी होती है । दुनिया में कितने हिन कलाकार हैं लेकिन जो दूसरों को खुस करदे एसी कला भगबान ने बहुत कम लोगों को दी है ।
टीचर – दुनिया में पोस्टमैन तो बहुत होते हैं लेकिन पोस्ट “वुमेन” क्यों नहीं ??
स्टूडेंट – इसलिए क्योंकि वुमेन एक ही डिलिवरी में ९ महीने लगा देती है……….
टीचर – दे थप्पड़ गेट आउट !
२. मर्द मिर्च की तरह तिक्खा और तेज होता है मगर मिर्च कितनी भी तेज क्यों ना हो औरत उसकी चटनी बना ही देती है ।
३. अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ की
या तो वो घर का काम निपटायेगी
या फिर आपको……!!
४. पति और पत्नी का झगड़ा हो गया और नौबत तलाक तक आ गयी ।
जज – तुम अपने पति से क्यों तलाक लेना चाहती हो ?
वाइफ – मुझे इसके साथ नहीं रेहना ।
जज – पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चेंपियन है ।
वाइफ – यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं बस छूकर ही भाग जाता है ।
५. नीबू, केला और नारियल तीनों अपनी अपनी कहानी सुना रहे हैं ।
नींबू : लोग बेरहमी से मुझे बीच से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं :
केला : मुझे तो नंगा करके खा जाते हैं :
नारियल : साले कमीने मुझे इतना ज़ोर से पत्थर पीआर मारते हैं, की मेरी सुसू निकाल जाती है…..
और उसे भी गिलास में ले के पीते हैं !
६. जरूरी नहीं की इशक में महबूबा की चुनरी ही सरके…..
कभी कभी आशिक की पेंट भी सरक जाती है ।
७. पुरुष जब भी सलून से वापिस आता हैं नहाता जरूर हैं ।
पर मजाल है महिला ने ब्यूटी पार्लर से लोटकर मुहाँ भी धोया हो
८. स्वामी – सुनती हो, सिने के सफ़ेद बाल दिखाने पर मुझे सीनिअर सिटीजन पेंशन मिल गई
स्त्री – पेंट खोल के दिखा देते तो ‘विकलांग भर्ता’ भी मिल जाता ।