माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, लोग उन्हें प्यार से धक धक गर्ल भी कहते हैं इसकी वजह है उनका फिल्म बेटा में “धक धक करने लगा” गाना जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था जिसके बाद माधुरी का नाम धक धक गर्ल पड़ गया । माधुरी जब ३ साल की थीं टैबसे कथक सीखती आई थीं इसलिए नाचने में उनका हात आजतक कोई नहीं पकड़ पाया अपने समय से लेकर आज भी माधुरी का नाम उन अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिसकी कोई बारा बारी नहीं कर सकता ।
आज हम आपको माधुरी जी के बारेमें कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि आप माधुरी जी के बारेमें बहुत कुछ जानते हैं लेकिन क्या आप उनके परिबार के बारेमें उनके पापा उनके भाई बहनों के बारेमें कुछ जानते हैं । आज हम आपको उनके परिबार के बारेमें कुछ खास बातें बताएँगे ।
माधुरी के माँ का नाम स्नेह लता दीक्षित है और उनके पापा का नाम संकर दीक्षित है, माधुरी के पापा इंजीनियर थे और उनकी खुदकी फेक्टरी थी, उनका ९१ साल में निधन हो गया । माधुरी सबसे छोटी बेटी हैं उनके ऊपर और बहन हैं और एक भाई भी हैं ।
बहन का नाम रूपा दीक्षित है रूपा अपनी बहन के सिनेमा दुनिया से बहुत दूर रहती हैं उन्हें लाईं लाइट में रेहना बिलकुल नहीं पसंद उनका मन पढ़ाई में जादा रेहता था । माधुरी दीक्षित के परिबार वाले लाईं लाइट से बहुत दूर रहते हैं इसीलिए उनके बारेमें कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हुई हैं । खबर यह मिली है की रूपा दीक्षित अपनी बहन के घर आई हैं और उनके फोटो जमकर भाइरल भी हो रहीं हैं ।