आज कल की दुनिया में लोग एक दूसरे के लिए टाइम नहीं निकाल पाते क्योंकि उन्हें खुद के लिए टाइम नहीं होता और इसी वजह से बीमारियाँ बढ़ती हैं क्योंकि खुसियाँ कम हो गई हैं इसलिए हम खुसियाँ बाटने आए हैं ।
१. पापी पेट को भरने में उतनी मेहनत नहीं लगती…..
जितनी इसको घटाने में लगती है……..
२. लड़का – तुम्हारा नाम क्या है ?
लड़की : “साइलेंट लेडी”
लड़का : ये कैसा नाम है ।
लड़की (शर्माते हुए) : हिन्दी में… “शांति बाई”।
३. बदल गया जमाना, यह अब पहले जैसा नहीं रहा
पहले लोग माँ का पैर छु कर निकलते थे,
अब मोबाइल की बेट्री फूल करके निकलते है
४. पत्नी – अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती, तो भी इतना दुःखी नहीं होती, जितनी तुम्हारे साथ हूँ!
स्वामी (हसकर) – पगली…… खून के रिस्तों में कहाँ शादी होती है….!!!
इसे कहते हैं नहले पे दहला…!
५. कभी रोटी सब्जी में कमी मत निकालना ऐ दोस्त
एक बीवी घंटों व्हाट्सएप और फेसबुक छोड़कर तुम्हारे लिए खाना बनाती है !
६. वो भी अजीब मैडम हैं…….देवदास का शाहरुख़ इन्हे
रोमांटिक लगता है,
और में शराब पीयू तो उन्हे बेवड़ा लगता हूं ।
७. दूल्हा : घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूँ…..!!
दुल्हन : हाँ लेकिन देखकर डिलीट कर देना
८. एक लड़की ने मुझे मेसेज भेजा की,
“माता – पिता से बढ़कर कोई नहीं होता”
मैंने जवाब दिया – “तो हम भी माता – पिता बन जाये”!!!!
तो ब्लक कर दिया डायन ने
९. दो दोस्त आपस मैं बातें कर रहे थे,
पहला – भाई ये १४ तारीख को क्या है ?
दूसरा – तेरे पास बीवी है या गर्लफ्रेंड ?
पहला – बीवी है
दूसरा – तो फिर महावीर जयंती है
१०. आज तो हद हो गई एक रैली में नारे लगा रहे थे “हमारा नेता कैसे हो”
तभी पीछे से लड़कियाँ बोली
“पिंक कलर का”, अब बताओ क्या करे !!!