दीपिका पादुकोण को अब भारत में भला कौन नहीं जानता । अभी के सबसे महंगे अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम आता है क्योंकि दीपिका देखने में जितनी खूबसूरत हैं उनका अभिनय उससे भी अच्छा है । आप लोगोनों को रणबीर और दीपिका के शादी के बारेमें पता होगा, दोनों ने खुसी खुसी प्रेम विवाह किया है । रणवीर का पागल पैन दीपिका के लिए बहुत बार देखा गया है क्योंकि रणवीर ने कभी अपने एहसास छुपाने की कोशिश नहीं की है ।
आज हम आपको दीपिका पादुकोण के सासु माँ के बारेमें बताने जा रहे हैं जो देखने में दीपिका पादुकोण से भी बहुत सुंदर हैं । लेकिन उससे पहले हम आपको उस वक़्त की एक बात बताना चाहते हैं जब राम लीला की शूटिंग के एक गाने के लिए “मोहे रंग लगा दे रे ”
गाने में दीपिका रणबीरको किस करना था और डाइरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक दूसरे को किस करते रहे । ये देखनेवाले समझ गए की दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री है । दीपिका पादुकोण और रणबीर ने अपने रिस्ते की सच्चाई छुपाने की कोशिश की थी लेकिन उनके रिस्ते में इतना प्यार था जो कभी चुप नई सकता था और साल २०१८ में ईटली में उन्होने शादी करली है ।
दीपिका और रणबीर के शादी से किसके घरवालों लो कोई दिक्कत नहीं थी दोनों के घरवाले बहुत खुस थे । उनकी शादी के बाद दीपिका की सास अंजु भबनानी की फ़ोटोज़ सोसियल मीडिया पर भाइरल होने लगी क्योंकि रणबीर की माँ अंजु भबनानी देखने में बेहद खूबसूरत हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी वे देखने में दीपिका से कम नहीं हैं ।