तुलसी के पौधा- घोर अनर्थ होता है, ये तीन औरतों को तुलसी की पूजा कभी नहीं करना चाहिए

तुलसी हिन्दू धर्म में पूजनीय मानी जाती है, तुलसी जिस घर में बास नहीं करती उस घर में नकारात्मकता बास करती है । तुलसी सिर्फ धार्मिक रूपसे नहीं आयुर्बेद में भी बहुत गुणकारी होती हैं । तुलसी का पौधा हिन्दू लोगोनों के लिए बहुत मान्यता रखती है । लोग तुलसी की पूजा अबस्य करते हैं, आज हम आपको ऐसी तीन औरतों के बारेमें बताने जा रहें हैं जिन्हे भूलसे भी तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए ।

Image Courtesy: Google

तुलसी का पौधा चार प्रकार के होते हैं जिन्हे पूजा जाता है, र्यामाँ, श्यामा, बन तुलसी और स्वेत विष्णु तुलसी ये सब तुलसी के प्रकार हैं । घर पर मुख्य रूपसे राम तुलसी या श्याम तुलसी पूजा की जाती है । साल में एक बार तुलसी विवाह आता है, जो तुलसी विवाह की पूजा श्रद्धा पूर्वक करता है उसके भाग्य में हर प्रकार की सुख सुविधा का वास होता है । तुलसी पूजा इन महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए लगता है पाप ।

Image Courtesy: Google

१. तुलसी पूजा कोई भी स्त्री को मासिक धर्म के वक़्त नहीं करना चाहिए क्योंकि इस स्थिति में किसी भी औरत को कोई भी भगबान की पूजा नहीं करनी चाहिए । मासिक धर्म के समय महिलाओं को प्राचीन कालसे कोप भवन में रखा जाता था और उनका ध्यान रखते हुए कोई भी कार्य नहीं करने दिया जाता था ।

Image Courtesy: Google

२. यदि आपको तुलसी पूजा करनी है तो आपको विधि विधान के साथ सात फेरे से शादी करनी चाहिए । शादी सठिक भावसे नहीं किए गए लोगोंको तुलसी पूजा नहीं करनी चाहिए ।

३. जिस महिला ने कभी कोई अच्छा काम ना किया हो ना कभी कोई पुण्य किया हो उस महिला को कभी तुलसी पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसी महिलाओं के पूजा करने से उन्हे पाप लगता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *