हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
टीचर – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
चम्पु – मोटा मरता मोटी पर भूखा मरता रोटी पर
वाह वाह…… वाह वाह
मास्टर जी की है दो बेटी और मेँ मरता हूँ छोटी पर
२. पापा – क्या बात है बेटा ??
आज कल इतना टेंशन मेँ क्यूँ रहते हो ??
बेटा – पापा आपको नहीं बता सकता
पापा – बेटा मुझे अपना दोस्त समझ और अपने दिल की बात बोल दे
बेटा – क्या बताऊँ यार, तेरी भाभी नाराज हो गई मुझसे
३. टीचर (बल्लु से) : रोने और सोने मेँ क्या फर्क है ??
बल्लु – मैंम रोने से व्यापार बढ़ता है और सोने से परिवार ।
४. घर का टिभी बिगड़ जाए तो माता पिता कहते है बच्चो ने बिगाड़ा है
और बच्चे बिगड़ जाएँ तो कहते है टिभी ने बिगाड़ है ।
५. गोलु ( माँ से) – आज सुबह जब मेँ पापा के साथ बस मेँ आ रहा था तो उन्होने एक औरत के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा
माँ – बेटा, ये तो अच्छी बात है, बड़ो का सम्मान करना चाहिए
गोलू – मगर माँ, मेँ तो पापा की गोद मेँ बैठा हुआ था ।
६. पत्नी पति से – अजी सुनते हो तुम्हें आफिस की फिक्र है घर की कोई फिक्र नहीं है ।
पति – अरे, पर हुआ क्या ??
पत्नी – शायद हमारी बेटी ने किसी से सेटिंग कर ली है ।
पति – तुम्हें कैसे पता ?
पत्नी – आज कल वो रिचार्ज के पैसे नहीं मांगती है ।
७. पिताजी डांटते हुए – तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था
लेकिन तुम पूरी डाली सहित तोड़ लाये जल्दी बोलो क्यो ??
चम्पु – पिताजी, वहाँ लिखा था की फूल तोड़ना माना है इसलिए मेँ डाली सहित तोड़ लाया