देखाजाए तो सबके स्किन मैं पोर्स होते हैं, जिसका काम होता हैं प्राकृतिक ऑएल को निकालना । पर किसी किसी फ़ेस पर बहत बडे पोर्स देखाई देता हैं, जो देखने मैं बहुत खराब लगते हैं, इसके बाद जब गंदगी भर जाने की कारण ब्लेकहेड्स ब पिमपल जेसी समस्या निकलता है । केबल यही नेही, स्किन पर बूढ़ापा नजर झलकने लगता है जब स्कीन के पर बड़ें पोर्स दिखाई देता हैं । बाजरा मैं बहुत मेहंगी क्रीम मिलिता है ये समस्या से निपटने केलिए, किसिके पास इतना पैसा नेहीं होता है इन चीजों को खरीद ने के लिए ।
इसलिए आज हम बहत आसान तरीका बताएंगे, इसके हेल्प से पोर्स से मुक्ति मिलेगा । नीचे दिए कुछ घरेलू उपया है, आप इस मैं कुछ भी ट्राय कर सकते हैं ।
फ़ेस वॉश :-
एक चमच चारकोल पाउडर, एक चुटकी कॉफी पाउडर, इसमे सहद मिलाएं ओर पेस्ट बनाएँ । चेहरे को ठीकसे गीला करके इस पेस्ट को लगाएं और थोडा मसाज करें । फिर पानी से धो लें और आपकी चेहरे से गंदगी निकल जाएगी और पोर्स की साफ हो जाएंगे ।
स्टीम :-
यदि आपका चेहरा बहत ऑएली है और पोर्स मैं ब्लेकहेड्स जमा हें । आपके चेहरे को 10 मिनट तक भाप दें । स्टीम पानी मैं टी – ट्री ऑयल या फिर लेमन के छिलके डालों । स्टीम लेने से पोर्स खुल जाएगी और गंदा चीज बाहर निकल जाएगी ।
एक्सफोलिएसन :-
2 चमच दूध लें, 1 चमच भिनेगर, सफेद चीनी और थोडा लेमन जूस मिलाए । इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सुख जाने के बाद हात से रगड़ कर क्लीन कर लें । इससे चेहरे से डैड स्कीन निकल जाएगी । चेहरा साफ हो जाएगा । अच्छा रिज़ल्ट के लिए हफ्ते मैं दो से तीन बार करें ।