आजके जमाने में औरते पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं आज कल की महिलाएं पुरुषों से भी अच्छा काम करती हैं । आज कल की महिलाएं पढ़ाई नोकरी और बहुत कुछ करती हैं जिसकी वजह से वो स्वतंत्र हो सके । आजिकि महिला किसी पुरुष से कम नहीं है । आज महिला चाँद पर पुरुष के साथ पहञ्च गई है । स्त्रियॉं के दुःख का जिम्मेदार खुद स्त्रियाँ होती है अगर आप अपने उपरे होनेवाले अत्याचार के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगी तो दुनिया आपको दबाती रहेगी ।
आज हम आपको एसी कुछ महिलाओं के बारेमें बोलने जा रहे हैं जो अपनी कमजोरी और भोलेपन की वजह से ज़िंदगी भर नौकरानी बनी फिरती हैं ।
१. चुप चाप काम करनेवाली :
जो महिलाएं कभी किसी बात के लिए अपना मुंह नहीं खोलतीं उन महिलाओं का घर में वजूद मीट सा जाता है, एसी महिलाओंको बच्चे भी कुछ नई समझते और तिरस्कार करते हैं । एसी महिलाएं परिबार की खुसी में अपनी खुसी ढूंड्ती हैं लेकिन उनकी खुसी से किसिकों मतलब नहीं होता ।
२. पढ़ाई ना करनेवाली :
जो महिलाएं पढ़ाई नई करती और अन्य काममें भी कोई रुचि नई रखती उन्हें अपने खर्चे के लिए दूसरों से मांगना पड़ता है जिसके वजह से उनका सम्मान करना लोग भूल जाते हैं । एसी लड़कियों या महिलाओं को लोग बोझ समझते है और घर में उनकी इज्जत कोई नहीं करता ।
३. हक छीनना पड़ता है :
जो महिलाएं अपनी इज्जत खुद नई करती उनकी इज्जत कोई नहीं करता इसलिए खुद की इज्जत खुद करना सीखिए इसके अलावा अगर आप मांगती रहेंगी तो आपको कुछ नई मिलेगा छिनना आना चाहिए जहा जरूरत पड़ती है वहाँ वैसा काम करना चाहिए वरना लोग आपको जूती की नोख समझेंगे ।